Sapna Chaudhary ने Manoj Tiwari संग किया Breakfast, इस वजह से नहीं Join की Congress | वनइंडिया हिंदी

2019-03-25 163

Sapna Chaudhary shares photo with Manoj Tiwari hading Breakfast , this is the reason Sapna not joins Congress . Haryanvi singer and dancing sensation Sapna Choudhary who flipped within hours of joining Congress, met Delhi BJP chief Manoj Tiwari before making the U-turn. This is evident from the photos of Sapna Choudhary and Manoj Tiwari that have surfaced on the internet a day after the back and forth.

सपना चौधरी ने मनोज तिवारी संग किया नाश्ता, इस वजह से नहीं ज्वाइन की कांग्रेस | हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को लेकर पिछले कई दिनों से सियासी सरगर्मी थी लेकिन रविवार को एक प्रेस वार्ता कर सपना चौधरी ने दो टूक कहा कि ना तो वह अभी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं और ना ही आगे अभी किसी पार्टी में शामिल होने की उनकी कोई योजना है. हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी पेश कर दिए तो सपना ने भी सोमवार को जवाब में बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ फोटो शेयर की.

#SapnaChaudhary #ManojTiwari #Breakfast #Congress #BJP

Videos similaires